RAJASTHAN DD NEWS – Special Coverage
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा मन की बात कार्यक्रम में स्टार्ट अप को लेकर युवा वर्ग भी आगे आ रहा है। युवा आज नए नए नवाचारों के माध्यम से मुकाम हासिल कर देश का नाम रोशन कर रहा है। जयपुर के युवा अनमोल दीप ने बताया कि प्रधानमंत्री की मन की बात से प्रेरित होकर स्टार्टअप्स को कंसल्टेंसी प्रदान कर रहे है |
हमारे देश के बच्चे पढाई में बहुत अच्छे है लकिन उन्हें ये नहीं सिखाया जाता की इस पढाई से वो जॉब क्रिएटर भी बन सकते है जिनकी हमारे देश को जरुरत है। मैं आप सभी युवा को ये संदेश देना चाहूंगा की आप जॉब क्रिएटर बनने के बारे में सोचे तभी हमारा देश आगे बढ़ पायेगा और हम विकसित देश के नागरिक कहला पाएंगे।
RAJASTHAN DD NEWS – Special Coverage
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत अभियान को साकार करने में श्री अनमोल दीप जी लगे हुए है। इनका मानना है की हमारे देश की संस्कृति को संजोना हमारे देश के युवा के हाथो में है। पेश है डी डी न्यूज़ की एक रिपोर्ट। #selfreliantIndia #AtmanirbharBharat
मेक इन इंडिया में नवाचार करते दिखे जयपुर से युवा इंटरप्रेन्योर है और वो छोटे छोटे बुसिनेस्सेस को आगे आने के लिए परामर्श भी दे रहे है जिससे की हमारा भारत और भी शशक्त बन सके
Unfold Craft Startup Consultant firm, Business strategist planner. We help you to drive your Brand visibility and high recall value.
Our Official Partner
Kaalbull – Ireland
All rights reserved 2017 – 2022 | © Unfold Craft